ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया/कुंडा : आवारा कुत्तो का आतंक बड़ा.. डरे हुए है लोग.. बच्चे घर से निकलने से डरते है.. प्रशासन से ठोस कदम उठने की मांग..

पंडरिया/कुंडा : आवारा कुत्तो का आतंक बड़ा.. डरे हुए है लोग.. बच्चे घर से निकलने से डरते है.. प्रशासन से ठोस कदम उठने की मांग..
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया /कुंडा : ग्राम नवापारा कुंडा गांव और आसपास के इलाको मे आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ गया है लोग डरे हुए है.
ये कुत्ते राह चलते लोगो पर झपत पड़ते है. इससे बाइक सवारो को गिरने का खतरा बना रहता है. कई बार ये कुत्ते बाइक और कार के पीछे दौड़ते है. गांवो मे छोटे छोटे बच्चों पर हमला करते है.
कई बच्चों पर हमला हुए कई बच्चों को अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा. मवेसियो पर भी हमला हो रहे है. पालक डरे हुए है. बच्चों का खेलना बंद हो गया है. प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग किया है.



