जिला मुख्यालय में बाढ़ की भयावह स्थिति, नगर सेना ने चलाया रेस्क्यू अभियान, कोल्हान नाला भी उफान पर, लगा लंबा जाम…


बलौदाबाजार। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. इससे कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है. पलारी लवन के विघुत स्टेशन में पानी भर गया. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. खोरसी नाल के चलते जिला मुख्यालय से लगा कुकुरदी बंजर में सांवरा बस्ती डूब गया है. यहां लोगों के पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं है. इस बस्ती में 120 घर है, जिसमें 5 सौ से अधिक लोग निवास करते हैं. ये लोग जान खतरे में डालकर नाला पार कर रहे हैं
बता दें कि जिला मुख्यालय में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. बड़ी संख्या में लोग बाढ़ में फंसे गए हैं. बाढ़ की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. बाढ़ में फंसे लोगों को नगर सेना की टीम मोटरबोट से निकालने का काम जारी है. एसडीएम लविना पांडेय एसडीओपी सुभाष दास सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है. लोगों को अस्थायी रूप से रूकने के लिए नगर भवन मंडी व आस-पास के स्कूलों में व्यवस्था किया गया है.
कलेक्टर ने किया दौरा
टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाले. इसमें एक माह की बच्ची भी शामिल हैं. अग्रवाल दंपति ने प्रशासन को धन्यवाद दिया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. एसडीएम लविना पांडेय ने बताया कि कलेक्टर ने हाई अलर्ट घोषित किया है. सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि नदी नालों को पार न करें.
कोल्हान नाला उफान पर, सड़क पर लगा लंबा जाम
खरोरा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है. इससे आस-पास के गांवों का संपर्क शहरों से टूट गया है. वहीं कई गांवों में तो पानी घरों में घुस गया है, जिस वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कच्चा मकान भी धराशायी हो गई है. इस मौसम में उन्हें कही आश्रय भी नहीं मिल रहा है.
गौरतलब है कि खरोरा से रायपुर जाने के एक ही मुख्य मार्ग है, जिसके बीच सारागांव में कोल्हान नाला पड़ता है. लगातार तीन दिन की बारिश से कोल्हान नाला उफान पर है. पानी सड़क के ऊपर से चल रहा है. जिसके कारण खरोरा और बलौदाबाजार क्षेत्र के निवासी रायपुर नहीं जा पा रहे हैं. सुबह 10 बजे के बाद से कोल्हान नाले का जल प्रवाह लगातार बढ़ ही रहा है. जलप्रवाह कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, कोल्हान नाले के ऊपर पानी आने से रायपुर खरोरा मुख्य मार्ग में कई किलोमीटर तक जाम लग गया है और यहां लगे जाम में फंसे गाड़ियों को स्थानीय पुलिस हटा रही है.