ChhattisgarhINDIAखास-खबर

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक पल, राममय हुआ संकट मोचन श्री हनुमान जी व श्री महादेव भोलेनाथ एवं माता पार्वती मंदिर बजरंग चौक कोपेभाठा (गंडई)

अयोध्या में हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक पल के अवसर पर पूरा नगर राममय हो गया। आयोजन के दौरान युवा, महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े हर कोई भक्ति की अविरल धारा में डूबे रहे। खासतौर पर बच्चें भजन—कीर्तन की धुनों पर जमकर झूमते रहे।

सुबह से झलक रहा था उत्साह

नगर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही आमजन उत्साहित रहे। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में कलश यात्रा में प्रभु श्रीराम के जयकारे के बीच प्रभु राम, मां सीता एवं महाबली हनुमान जी की वेशभूषा धारण किये हुए बच्चें विशेष आकर्षण का केन्द्र बने। प्रभु राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह इस पावन दिवस पर नगर के सभी चौक-चौराहों को भगवा ध्वज से सुसज्जित किया गया था।

राम भक्ति में सराबोर हुआ गांव-शहर

श्री राम जन्म भूमी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला विराजमान हुए इस अद्भुत, अलौकिक व अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने के लिए लोग सदियों से आतुर थे। अंततः आज वो शुभ घड़ी आ ही गयी। बजरंग चौक कोपेभाठा (गंडई) के बजरंगबली मंदिर एवं महादेव माता पार्वती की मंदिर में वार्डवासियों द्वारा महाबलि बजरंगबली मंदिर व शिव शंकर महादेव में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। शाम को दीपदान और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गंडई नगर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नगर के नन्हे बच्चों ने श्री राम,माँ सीता, एवं श्री महाबली हनुमान जी बन कर रामचरितमानस के अंश से परिपूर्ण होकर रामलीला की जीवंत भक्तिमय प्रदर्शन किया । जिसमे नगर की महिलाओं सहित अन्य इच्छुक लोग उत्साह पूर्वक शामिल हुए।

गणमान्य नागरिकों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन के दौरान युवा, महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े हर कोई भक्ति की अविरल धारा में डूबे रहे। खासतौर पर बच्चें भजन—कीर्तन की धुनों पर जमकर झूमते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page