सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट गाइड कन्या शाला खैरागढ़ की छात्राओ ने दी अपनी सहभागिता.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
वाहन चालकों को स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी.
अम्बेडकर चौक खैरागढ़ में जन-जागरूकता बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों व राहगीरों को जागरूक किया.
जिला पुलिस केसीजी द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने लगातार प्रयासरत है इसी कड़ी में स्काउट गाइड कन्या शाला खैरागढ़ के बच्चो द्वारा जिला पुलिस केसीजी के साथ सहभागिता से अम्बेडकर चौक खैरागढ़ सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर छोटी बड़ी वाहनों के चालकों एवं राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने सुरक्षित गति से वाहन चलाने, मालवाहक में यात्री न ले जाने, हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते फोन का उपयोग नहीं करने जागरूक करते हुए पोस्टर, पाम्पलेट का वितरण करते वाहनों में चस्पा किया गया, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने प्रत्येक नागरिक केवल कानूनी नहीं बल्कि अपनी व दुसरो की सुरक्षा की जिम्मेदारी के रूप में सुनिश्चित करे,यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर कार्यवाही करते जिला पुलिस केसीजी का सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के उद्देश्य से जन जागरूकता मुहीम लगातार जारी है |



