अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आनलाईन परिक्षा कराने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आनलाईन परिक्षा कराने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Ap न्यूज़ पांडातराई : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा की तिथि जारी की गई है। जिसमें 18/01/2022 से परिक्षा आयोजित होने जा रही है। दूसरी ओर कोरोना की भयावह स्थिति लगातार छत्तीसगढ़ में कोरोना का फैलाव बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि कोरोना काल में परिक्षा देना संभव नहीं क्योंकि सैकड़ों विद्यार्थी परिक्षा में एक साथ बैठेंगे जिससे एक दुसरे से संपर्क भी होगा जिससे कोरोना और बढ़ने की संभावना भी अधिक है। विद्यार्थियों ने आनलाईन ब्लैडेड मोड पर परिक्षा आयोजन करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने विद्यार्थी अमित चन्द्रवंशी नरेश रमाकांत अमन राजु पटेल नरेंद्र उपस्थित रहे।