राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो की पहल पर छात्रा को मिला छात्रावास।
पंडरिया – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल के मार्गदर्शन में आज 13 जुलाई 2024 को कवर्धा जिला के कुई कुकदुर तहसील पटौहा के प्री मैट्रिक कन्या आदिवासी छात्रावास में हॉस्टल अधीक्षिका से टीम के जिलाध्यक्ष मलाइका सिंह राजपूत एवं सदस्यों ने मुलाकात कर एक छात्रा कुमारी सुमिरत बैगा का एडमिशन कराये तथा छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चो से टीम द्वारा बातचीत किया गया। साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम नियंत्रण ब्यरो द्वारा अतिरिक्त सीटों की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र होने के कारण अधिक से अधिक बच्चे एडमिशन के लिए आते है लेकिन सीटो के अभाव के कारण बच्चो का एडमिशन नही हो पा रहा है। जिससे बच्चे पढ़ाई से वंछित हो रहे है। अतः इस कमी को देखते हुए मंत्री जी से निवेदन है की जल्द से जल्द सीटो की व्यवस्था कराई जाए। ताकि दूर सुदूर जंगल इलाको में रहने वाले बच्चे पढ़ाई से वंचित न होकर अपना भविष्य को उज्जवल बना सके।