विद्यार्थी परिषद ने क्षेत्र के विद्यालयों में गस्त लगाने को लेकर थाना प्रभारी को दिया आवेदन

विद्यार्थी परिषद ने क्षेत्र के विद्यालयों में गस्त लगाने को लेकर थाना प्रभारी को दिया आवेदन
AP न्यूज: क्षेत्र के समस्त शासकीय विद्यालय भौतिक रूप से प्रारंभ हो गया है प्रांगण में शरारती तत्व असामाजिक तत्व के द्वारा अनेक प्रकार के अनैतिक कार्यों अंजाम दिया जा रहा है जिनसे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हमने अनेक विद्यालयों का निरीक्षण किया है जहा हमें विद्यार्थियों द्वारा ऐसे अनेक समस्याओं के बारे में बताया गया है। ज्यादातर समस्या शराबियों द्वारा विद्यालय प्रांगण के सामने शराब पीकर गंदगी फैला कर सीसी फोड़ देना हैं। विद्यालय प्रांगण में रखें साइकल चोरी कर लेना।जैसी अनेक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके निदान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई ने थाना प्रभारी महोदय को हाई स्कूल पलानसरी पांडातराई, मोहगांव,स्कुल में नियमित पेट्रोलिंग कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। प्रमुख रुप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी, तुलसी यादव अजय साहू सचिन धुर्वे मानस मिश्रा लक्ष्मण यादव शेष नारायण चन्द्रवंशी जी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।