पंडरिया: समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांगजनों को केंद्रित करते हुए दिव्यांगता अधिकार, अवसर और आशा” पुस्तक का राज्य स्तरीय विमोचन सम्पन्न

पंडरिया: समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांगजनों को केंद्रित करते हुए दिव्यांगता अधिकार, अवसर और आशा” पुस्तक का राज्य स्तरीय विमोचन सम्पन्न

कबीरधाम जिले के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार बंजारे हुए सम्मानित
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा /पण्डरिया- छत्तीसगढ़ राज्य में समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांगजनों को केंद्रित करते हुए तैयार की गई राज्य स्तरीय पुस्तक “दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा” का विमोचन आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को जय स्तंभ चौक होटल सोलिटेयर, रायपुर में एक भव्य समारोह में सम्पन्न हुआ। यह विमोचन राज्य के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कबीरधाम जिले के शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार बंजारे को पुस्तक लेखन में उनके योगदान के लिए मंच पर विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। उनके साथ-साथ प्रदेशभर के अन्य चयनित शिक्षकों को भी सराहना मिली, जिन्होंने इस पुस्तक को समृद्ध किया।
पुस्तक का संपादन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुश्री के. शारदा ने छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट समर्पित शिक्षकों की टीम बनाकर किया।
पुस्तक में दिव्यांगजनों के अधिकार, योजनाएँ, सरकारी संसाधनों की जानकारी एवं संपर्क विधियाँ दी गई हैं।
विशेष रूप से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए इसमें क्यूआर कोड आधारित ऑडियो सामग्री जोड़ी गई है।
यह पुस्तक प्रदेश के सभी 33 जिलों के समर्पित शिक्षकों के लेखन-सहयोग से तैयार की गई है।
पुस्तक के सह-संपादक श्री धर्मानंद गोजे एवं पुस्तक प्रभारी सुश्री प्रीति शांडिल्य ने तकनीकी और सामग्री सहयोग प्रदान किया।
बंजारे जी राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक हैं जो कि राज्य के उन चुनिंदा शिक्षकों में शामिल हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समावेशन एवं रचनात्मक लेखन के जरिए बार-बार अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।