प्रदेश महामंत्री 6 को वनांचल के गाँवो का और 7 जुलाई को मैदानी इलाके के गाँवो का ताबड़तोड़ दौरा करेंगे।

प्रदेश महामंत्री 6 को वनांचल के गाँवो का और 7 जुलाई को मैदानी इलाके के गाँवो का ताबड़तोड़ दौरा करेंगे
पंडरिया – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत 6 जुलाई को वनांचल क्षेत्र के गाँवो का दौरा करेंगे तथा 7 जुलाई मैदानी इलाके के गाँवों में जाकर जनसम्पर्क करेंगे।
श्री तिवारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 6 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे सराईसेत जायेंगे, जहाँ वे आदिवासी नेता व पूर्व सरपंच स्व. रामजी धुर्वे के श्रद्धांजली कार्यक्रम मे शामिल होंगे, तत्पश्चात श्री तिवारी कोदवागोडान पहुंचकर बूथ, सेक्टर व जोन के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद श्री तिवारी ग्राम टकटोइया मे पट्टे से वंचित पात्र वनवासियों से मिलकर उनका हाल चाल जानेंगे।
दिनांक 7 जुलाई को श्री तिवारी अपरान्ह 2 बजे पंडरिया में पूर्व नगर पालिका व पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुरेश जायसवाल से सौजन्य मुलाक़ात करेंगे, इसके बाद वे ग्राम चरखुरा जायेंगे, जहाँ इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे कर्मठ कांग्रेसी श्री अफ़ज़ल खान से मिलेंगे, तत्पश्चात गँडई खुर्द में स्व.फलित चंद्रवंशी जी के श्रद्धांजली कार्यक्रम मे शामिल होंगे। श्री तिवारी शाम 4 बजे ग्राम महली पहुंचकर सी.सी.रोड का भूमि पूजन करेंगे तथा शाम 6 बजे ग्राम बनियाक़ूबा में 5 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाले सी.सी. रोड का शिलान्यास करेंगे और कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात करेंगे।