ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया के माटी पुत्र श्री धर्मजीत सिंह जी ने अपने जन्मदिन पर अपने क्षेत्र में बांटा कम्बल व समर्थको ने उत्साह से मनाया अपने जननेता का जन्मदिन।

पंडरिया के माटी पुत्र श्री धर्मजीत सिंह जी ने अपने जन्मदिन पर अपने क्षेत्र में बांटा कम्बल व समर्थको ने उत्साह से मनाया अपने जननेता का जन्मदिन

पंडरिया के पवित्र धरा पर जन्मे पंडरिया क्षेत्र के गौरव जिन्होंने पंडरिया क्षेत्र का नाम अपने सफल राजनीतिक, व्यवहारिक, आम जनों के साथ हर सुख दुख में उपस्थित रहते हुए जो प्रतिष्ठा पाई है उससे क्षेत्र पूरे प्रदेश में गौरवान्वित होता आया है यह कहना भी कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि श्री धर्मजीत सिंह जी के नाम से पंडरिया नगर सहित क्षेत्र को अपनी बेहतर पहचान मिली है।

इसी कड़ी में प्रतिवर्ष की तरह श्री धर्मजीत सिंह जी ने अपना जन्मदिन अपने कर्म क्षेत्र लोरमी विधानसभा की जनता के बीच मनाया और 1500 ग्रामवासियों को कम्बल और मास्क वितरण किया।

श्री धर्मजीत सिंह जी ने लोरमी विधानसभा के ग्राम टिंगीपुर, चेचानडीह, मोहबन्धा, कंचनपुर में 1500 ग्रामवासियों को कम्बल वितरण कर N95 मास्क वितरण किया साथ ही लोरमी के सफाईकर्मियों को भी चाचा जी ने कम्बल भेंट किया और ग्रामीणों अपने समर्थकों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया

उक्त कार्यक्रम में पंडरिया क्षेत्र के उनके सैकड़ों समर्थक वहा मौजूद थे जिन्होंने उन्हे अपनी तरफ से जन्मदिन की बधाई ज्ञापित की पंडरिया नगर सहित क्षेत्र से कांग्रेस,भाजपा, जोगी कांग्रेस सहित अन्य दलों व समाजिक क्षेत्र के लोगो ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी

पण्डरिया क्षेत्र से जनसेवक आनंद सिंह, देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़, सभापति – श्यामू धुलिया, शंकर राव, चन्दन मानिकपुरी, राजकुमार अनंत, सत्येंद्र चौहान, दिलीप जैन, आकाश सिंह, चन्द्रभान कोसले, नितिन जैन, प्रशांत सिंह, मोनू तिवारी, कृष्ना परस्ते, दिलीप श्रीवास, कन्हैया रजक, जग्गू टेकाम, सुनील केशरवानी, अंगद पटेल, गणेश यादव, अतुल राज, प्रदीप चंद्रवंशी, ललित देवांगन संहित अन्य लोगों ने मा.धर्मजीत सिंह जी से मिलकर उन्हें बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page