डडसेना कलार समाज पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ की सामाजिक बैठक ग्राम पेंड्रीखुर्द में रखा गया
AP न्यूज पंडरिया
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना, आरती, एवं दीप प्रज्वलित कर समाज की सुख एवं समृद्धि की कामना भगवान से करते हुवे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेंद्र जयसवाल ( जिला अध्यक्ष डडसेना कलार समाज कबीरधाम) बृजनंदन जयसवाल ( पंडरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि गण माननीय उमराव डडसेना (जिला महामंत्री) श्रवण सिन्हा (जिला सचिव) आत्माराम जयसवाल ( जिला उपाध्यक्ष) अवध जायसवाल (जिला उपाध्यक्ष) पुनाराम जयसवाल( छात्रावास प्रमुख ) रमेश जयसवाल ( जिला संरक्षक) सालिक रामजायसवाल जी (जिला संरक्षक) धनीराम जयसवाल (जिला संरक्षक) श्याम लाल जयसवाल लोहारा परिक्षेत्र अध्यक्ष, बद्री जयसवाल जी कवर्धा परीक्षेत्र अध्यक्ष, भूपत जयसवाल जी बोड़ला परीक्षेत्र अध्यक्ष, श्री अमृत सिन्हा जी, एवं कवर्धा जिला चारों परी क्षेत्र से पहुंचे हुए सभी आत्मीय स्वजाती बंधुओं एवं पंडरिया परिक्षेत्र सभी पदाधिकारी गण एवं सभी स्वजाती बंधुओं ग्राम पेंड्री खुर्द की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।
जिसमें पंडरिया परी क्षेत्र की लेखा जोखा पर चर्चा किया गया , पंडरिया परिक्षेत्र समिति का पंजीयन पूर्ण हुआ इसकी जानकारी दिया गया, पंडरिया नगर में सामाजिक भवन हेतु जमीन संबंधित चर्चा किया गया एवं सहयोग राशि हेतु सभी सदस्यों से तथा स्वजाती बंधुओं सेआग्रह किया गया, सम्माननीय रामसहाय डडसेना जी , सम्माननीय श्री जुटेल राम जयसवाल, माननीय श्री अनुज राम जयसवाल, माननीय श्री सालिक राम जायसवाल, श्री नकुल जायसवाल (सहसचिव पंडरिया परीक्षेत्र) का माननीय अध्यक्ष महोदय के कर कमलों से श्रीफल एवं साल के साथ सम्मान किया गया तथा सामाजिक समस्याओं का निराकरण किया गया।