ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:- स्थानीय मुद्दों को लेकर के धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन जारी है धरना प्रदर्शन स्थानीय नगरी कल्याण विभाग प्रशासन को जगाने का काम किया जा रहा है।

पंडरिया:- भाजपा मंडल पंडरिया स्थानीय मुद्दों को लेकर के धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन जारी है धरना प्रदर्शन को शहर के लोगों द्वारा बहुत अच्छा सा समर्थन दिया जा रहा है जिसमें बुजुर्ग लोग भी धरना स्थल में बैठकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और व्यवस्था सुधार करने में मांग कर रहे हैं स्थानीय नगरी कल्याण विभाग प्रशासन को जगाने का काम किया जा रहा है।



आज के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू महामंत्री द्वय पदम राज टंण्डन, रवीश जी ठाकुर, पंचू सारथी पूर्व पार्षद होरीलाल, लक्ष्मण निषाद मोहन लाल सोनी दिनेश डोलिया रोहित कुमार लहरें वीरेंद्र सिंह ठाकुर कल्याण सिंह ठाकुर नवल किशोर पांडे अधिवक्ता सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत पंडरिया हेम सिंह ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।