राजस्व प्रकरणों के निराकरण,नक्शा नवीनीकरण सहित अन्य मुद्दों पर एसडीएम व तहसीलदार ने समीक्षा बैठक लेकर पटवारी व राजस्व निरीक्षकों को दिए निर्देश

राजस्व प्रकरणों के निराकरण,नक्शा नवीनीकरण सहित अन्य मुद्दों पर एसडीएम व तहसीलदार ने समीक्षा बैठक लेकर पटवारी व राजस्व निरीक्षकों को दिए निर्देश

राजनांदगांव :-
तहसील राजनांदगांव के पटवारियों राजस्व निरीक्षकों की एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लॉटिंग पर त्वरित रिपोर्ट देने, राजस्व प्रकरणों के निराकरण,अभिलेख शुद्धता, नक्शा बतंकन, नक्शा नवीनीकरण सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में स्पष्ट कड़े निर्देश दिए गए की आम जनता से सादगीपूर्ण व्यवहार करते हुए, संवेदनशीलता से राजस्व एवं जनहित से जुड़े मुद्दो पर त्वरित निराकरण की कार्यवाही करे। आम जनता को राजस्व से जुड़े विषय पर बार बार भटकना न पड़े। नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लॉट , अवैध मुरूम उत्खनन, अवैध ईंट निर्माण, नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण, नदी किनारे वृक्षारोपण, चिटफंड कंपनी पर वैधानिक कार्यवाही करने, बड़े छोटे सभी डायवर्सन बकायकदारों से वसूली आदि विषयों पर निर्देश दिए गए है।
बैठक में एसडीएम अरुण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार चितेष देवांगन, सुरेखा वर्मा, सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सुश्री नजमा खान कानूनगो, भुइयां प्रभारी तिजेन्द्र आदि उपस्थित थे।