विद्यालय बना तंबाकू मुक्त संस्थान जिला कलेक्टर ने शिक्षकों को किया सम्मानित

विद्यालय बना तंबाकू मुक्त संस्थान जिला कलेक्टर ने शिक्षकों को किया सम्मानित

AP न्यूज़ पंडरिया

पंडरिया – विकास खंड के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित संकूल केंद्र सोमनापुर नया के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया, मध्यमिक शाला झिरियाकला, प्राथमिक शाला सारूपरा, दलपी,झिरियाखुर्द को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किया गया है। इन संस्थानों में कार्यरत संकूल प्राचार्य संतोष कुमार साहू, सीएसी एस पी डडसेना,प्रधानपाठक सुनील कुमार श्रीवास्तव, मालगुजार लहरे, श्रीमती संतोषी ध्रुव , उमाशंकर राज, राजेश कुमार गुप्ता को तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस पर जनजारुकता रैली, ड्रामा , संगोष्ठी ,पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया था।

जिसके फलस्वरुप जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इन शिक्षकों ने विद्यालयों के आसपास तंबाकू उत्पादों का विक्रय बंद करा दिया है। स्कूल के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने या सेवन करने पर 200 रुपए तक का अर्थदंड लगेगा। प्रत्येक स्कूल में तंबाकू निषेध कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे शिक्षक, छात्र व स्वेक्छिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं। तंबाकू व उसके उत्पादों से छात्र छात्राओं का मन मस्तिष्क प्रभावित होने के साथ ही स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधान लागू किए हैं। तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित होने पर शिक्षकों के इस अनुकरणीय कार्य को ग्रामवासी एवम जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कबीरधाम जिले के समस्त पत्रकार साथियों के परिवार के लिए जादू शो के टिकिट में आधा छूट होगी -अभिताब नामदेव

कबीरधाम जिले के समस्त पत्रकार साथियों के परिवार के लिए जादू शो के टिकिट में आधा छूट होगी -अभिताब नामदेव AP न्यूज़ कवर्धा जादूगर सरकार ने पत्रकारों के टिकिट पर आधा माफ करने पर जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने पत्रकारों के तरफ से कहा धन्यवाद जादू का कार्यक्रम मनमोहक संगीतमय और […]

You May Like

You cannot copy content of this page