पाइप बिछाने खोद दी सड़क, सुधार नहीं किए पानी टंकी भी अधुरा पड़ा है ग्राम पंचायत दामापुर बाजार की समस्या, सीसी रोड पर बह रहा गंदा पानी, कीचड़ फैला, ग्रामीण परेशान

पाइप बिछाने खोद दी सड़क, सुधार नहीं किए पानी टंकी भी अधुरा पड़ा है ग्राम पंचायत दामापुर बाजार की समस्या, सीसी रोड पर बह रहा गंदा पानी, कीचड़ फैला, ग्रामीण परेशान

दामापुर न्यूज ग्राम पंचायत दामापुर बाजार में नल-जल योजना अंतर्गत नल कनेक्शन भी अधुरा निर्माण किया गया है। पानी को घरों तक पहुंचाने पाइप लाइन के लिए सीसी सड़क को बीच से खोदा गया है और मोटा पाइप डालने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया गया है। सड़क पर कीचड़ फैल गया है। अब लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गांव के वार्ड नंबर 1 से 10 में ज्यादा परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।.

बार-बार बोलने के बाद भी ठेकेदार नहीं दे रहा ध्यान पानी सप्लाई के लिए अभी तक न तो टंकी का निर्माण हुआ है न ही पानी सप्लाई की जा रहीं है। पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव के सीसी सड़क को खोद दिया गया है। सीसी सड़क का सुधार नहीं किया गया। अब यहां घर का गंदा पानी बह रहा है। इससे परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सुधार किए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत दामापुर सरपंच सफीक बेग ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को कई बार सुधार के लिए बोला गया है। इसके बाद भी वह ध्यान नहीं दे रहा। इसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है।



