ग्राम पथर्री का सड़क पूरी जर्जर.. थोड़े से बारिश में हो जाते है लोट पोट.. ग्रामीणों को समस्या

ग्राम पथर्री का सड़क पूरी जर्जर.. थोड़े से बारिश में हो जाते है लोट पोट.. ग्रामीणों को समस्या
AP न्यूज पंडरिया
सरकार चाहे विकास का कितना भी दावा कर ले लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास गति से नहीं हो पाया है ।आपको पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटरूसे के आश्रित गांव पथर्री के बारे में बता दे की ग्राम का सड़क उबर खबर एवं कीचड़ से गुजरकर ग्रामवासियों को अवागमन करना पड़ता है। व मरम्मत का अभाव है।
ग्रामीणों का कहना है कि थोड़े से बारिश होने पर गाड़ी तो गाड़ी पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इस पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ध्यान देवें। व मरम्मत करवाये या नवीन सड़क बनवाएं। जिससे ग्राम वासियो को परेशानी न हो। क्योंकि इसी मार्ग से बच्चों का स्कूल आवागमन होता है।
किसान इसी मात्र से जाकर कृषि कार्य करते हैं ।राहगीरों का इसी मार्ग से आना-जाना रहता है।और यही मार्ग पूरी जर्जर है तो जनमानस करे तो क्या करें । यह समस्या गंभीर समस्या है, इस पर पंचायत प्रतिनिधि को ध्यान देते हुए पंचायत हित मे कार्य करे।