World
कोरोना और मंकीपॉक्स के बीच बढ़ा ‘Marburg’ का खतरा, इस देश में सामने आए दो केस, इबोला का करीबी है वायरस, यहां जानें इससे जुड़ी हर बात

पहली बार 1967 में जर्मनी के मारबर्ग नामक शहर और बेलग्रेड, यूगोस्लाविया (अब सर्बिया) में इसका मामला आया था। दोनों शहरों में एक साथ यह बीमारी फैली। मारबर्ग पर प्रयोगशाला में अध्ययन के लिए युगांडा से लाए गए बंदरों से इसका प्रसार हुआ।