ChhattisgarhKabirdham
रेंगाखार कला से रोल गांव जाने वाली मार्ग में नदी उफान पर ग्रामीणों को हो रही है आने जाने में परेशानी

@apnews कवर्धा रेंगाखार : रेंगाखार कला से रोल गांव जाने वाली मार्ग में भारी बारिश के चलते आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आवागमन बन्द होने से ग्रामीण के लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं जिससे लोगों को राशन और जरुरत के कई चीजों को लाने लेजाने में समस्या हो रही है और तहसील मुख्याल तक पहुचने में भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं ।
रेंगाखार से विकास अग्रवाल की रिपोर्ट