जिला प्रेस क्लब के किसी भी कार्यप्रणाली पर हस्तक्षेप करने का अधिकार विधिवत सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का है कहा जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष छत्रपाल ठाकुर ने


कवर्धा:जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार छत्रपाल ठाकुर नेकहा जिला प्रेस क्लब के किसी भी कार्यप्रणाली पर वह भी अगर गलत हो तो हस्तक्षेप करने का अधिकार सिर्फ उन्हीं लोगों को है जिन्होने विधिवत सदस्यता ली है रही बात चुनाव की तो तो किसी एक ब्यक्ति का बार बार अध्यक्ष या अन्य पदों पर चुना जाना चुने हुए ब्यक्ति के लोक प्रियता को दरसाता है जिला प्रेस क्लब एक रजिस्टर्ड संस्था है संस्था का हर कार्य सोसाइटी के द्ववारा निर्देशित नियम का पालन करते हुए करना आवश्यक होता है जिसका पालन जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य अक्षर सह कर रहे है
जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष होने के नाते ये बात कह रहा हूँ कि जिला प्रेसक्लब का दरवाजा सभी पत्रकार बन्धुओं के लिए खुला है आकर सदस्यता ले सकते हैं कबीरधाम जिले के पत्रकार आएं और विधवत सदस्यता ग्रहण करे उनका स्वागत है आने वाले समय में जोभी शासकीय लाभ सासन के तरफ से पत्रकारों को मिलेगा उसमें सहभागी बने इसबात को लेकर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सदस्य मिलकर सतत प्रयासरत हैं फिलहाल जिला प्रेसक्लब में लगभग 50 सदस्य हैं कुछ दिन पूर्व ही विधिवत जिला प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्म्मति से पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें ,,प्रकाश वर्मा,,अध्यक्ष चुने गए
पत्रकार को दुनिया का 4 था इस्तम्भ माना जाता है हम कलमवीर हैं समाज में हमारा अलग इस्थान है हमे अपनी गरिमा बनाये रखनी चाहिए मैं जिला प्रेस क्लब कबीरधाम की ओर से हमारे कवर्धा विधायक माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर भाई को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने जिले के पत्रकारों के आवास के लिए सोचा और नियमानुसार त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी को आदेशित किया साथ ही हमारे कवर्धा के प्रथम नागरिक नगरपालिका के अध्यक्ष ऋषि शर्मा जी को धन्यवाद जो इसका सूत्रधार बने अगर कुछ विघ्नसन्तोसी लोग इस कार्य में बाधक बनते हैं तो वो हमारे मंत्री जी और अध्यक्ष जी का अपमान होगा क्योंकि मंत्री जी ने जो भी कहा है वहां प्रायः सभी पत्रकार बन्धु उपस्थित थे,