कवर्धा पंडरिया :- विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय पोलमी 10 वीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत।
AP NEWS रिपोर्टर स्वागत राम शिव
पोलमी – वनांचल ग्राम पोलमी मे बैगा बालक छात्रवास एवं बैगा बालिका छात्रावास संचालित है जिसमे जिलाधीश कबीरधाम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला कबीरधाम के कुशल मार्गदर्शन मे विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा बच्चों का अध्यापन कार्य हुआ जिसके परिणामस्वरूप बच्चों का कक्षा 10 वीं मे प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा जहॉ पर दुर – दुर से बैगा जनजाति के बालक एवं बालिकाएं पढ़ने के लिए आते हैं जहां पर कक्षा पहली से दसवीं तक की कक्षा लगाई जाती है, जहॉ विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) आवासीय विद्यालय पोलमी के छात्राओं ने 83% तक प्राप्त किए नम्बर, विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) आवासीय विद्यालय पोलमी के प्राचार्य खेमराज जांगड़े ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा पढ़ाई मे रूचि रखते हैं व तन्मयता से पढ़ाई करते हैं व शिक्षक का भी योगदान बहुत अच्छे से रहता है बच्चे सुबह से उठकर पढ़ते हैं तथा शाम को भी तन्मयता से पढ़ाई करते हैं जिसका फल है जो कि आज हमारे विद्यालय के बच्चों ने जो विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग हैं बहुत अच्छे नम्बर से पास हुए हैं 10 वीं की छात्रा कुमारी दिव्या ने 83.66% प्रथम स्थान व कुमारी रानी धुर्वे 83.33% से द्वितीय तथा कुमारी फुलवंतिन ने 82.33 % से तृतीय स्थान प्राप्त किए ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चे इतने अच्छे अंक अर्जित करने मे सफल रहे, मै सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को अच्छे अंक लाने पर हार्दिक बधाई एवं ढेरो शुभकामनायें देता हुं, ऐसे ही अच्छे अंको प्राप्त कर अपने माता – पिता व गुरूओं की नाम रौशन करें, साथ ही हमारे संस्था के शिक्षक व शिक्षिका को हार्दिक बधाई देता हुं जिसके कड़ी मेहनत का नतीजा है जो हमारे बच्चे अच्छे नम्बर अर्जित किए हैं।