पंडरिया : ग्राम पंचायत दशरंगपुर के चिखलाही धरसा का सालों से नहीं हुआ मरम्मत का कार्य, किसानों के उठाया मरम्मत का बीड़ा

पंडरिया : ग्राम पंचायत दशरंगपुर के चिखलाही धरसा का सालों से नहीं हुआ मरम्मत का कार्य, किसानों के उठाया मरम्मत का बीड़ा

कवर्धा पंडरिया : ऐसे बहुत से लोग है जो अपने पब्लिक सिटी के लिए जय जवान जय किसान का नारा लगाते हैं, लेकिन वास्तविक में तो किसान से किसी को मतलब नही है। जब बात किसानों की आती है वहां किसानों को उम्मीद से कम ही मिल पाता है। पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत दशरंगपुर के गांव से लगे हुए चिखलाही धरसा की है, जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा पंचायत को जानकारी दिया गया था, कि चिखलाही धरसा मार्ग पूरी तरह से जर्जर है और कुछ दिनों के बाद धान की फसलों के साथ गन्ने की फसल को चिखलाही मार्ग से निकाला जाएगा लेकिन पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया, किसानों की बात को अनदेखा कर दिया गया, जिसको देखते हुए ग्रामीणों किसानों ने स्वयं जिम्मा उठाया और मुरुम, राबिस व्यवस्था करके मरम्मत कार्य किया।चिखलाही धरसा जोकि पूरी तरह से कच्ची मार्ग है और बारिश के दिनों में धान लगाने हेतु जोताई के लिए ट्रैक्टर को ले जाया जाता है। जिसके वजह से कुछ – कुछ जगहों पर बहुत ही ज्यादा गड्ढे और कुछ जगह पर तो पैदल चलना मुश्किल हो गया था । पंचायत को जानकारी दिया गया था कि यह समस्या बहुत बड़ी है क्योंकि इस मार्ग में पैदल चलना मुश्किल है तो गाड़ी कैसे चलेगा लेकिन पंचायत किसानों की बात को अनदेखा कर दिया। पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग ना मिलते देखते हुए ग्राम के किसानों ने स्वयं मिलजुल कर मरम्मत का कार्य किया । किसानों के द्वारा करीब 20 ट्रैक्टर गाड़ी मुरूम रवीश को लाकर पाटा गया और किसानों द्वारा श्रमदान किया गया।