ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कुई में भगवान जगन्नाथ की निकली रथ यात्रा श्रद्धालुओं में रहा उत्साह।

कुई में भगवान जगन्नाथ की निकली रथ यात्रा श्रद्धालुओं में रहा उत्साह।



आज ग्राम कुई में शाम 4 बजे सर्व हिन्दू समाज कुई के द्वारा श्री जगन्नाथ भगवान का भब्य रथयात्रा निकाला गया जो हनुमान मंदिर कुई से प्रा रम्भ हुआ ठाकुरदेव, हनुमान मंदिर(तिराहा )लक्ष्मी पंडाल, टंकीपारा महामाया मंदिर से चंडीमाता मंदिर कुई में विश्राम हुआ जिसमे ग्राम कुई के आसपास समस्त धर्मप्रेमी एवं श्रद्धालु ग्रामीण जन उपस्थित हुए।