गंडई:-हरा सोना की खरीदी जोरो पर संग्राहकों को अच्छे उत्पादन से हो रही लाभ।

VIKASH SONI

हरा सोना की खरीदी जोरो पर संग्राहकों को अच्छे उत्पादन से हो रही लाभ।

Ap न्यूज गंडई /साल्हेवारा से गंगाराम पटेल की रिपोर्ट।

साल्हेवारा/गंडई : – 2022 तेन्दूपत्ता की तोड़ाई जोरो पर है इस सीजन में अच्छे गुणवत्ता के पत्ते फड़ो पर आ रहे है ।संग्राहक प्रतिवर्षानूसार प्रति मानक बोरा 4000 की दर पर ठेकेदार के माध्यम से सरकार खरीदी कर रही है ।
4 -5 -2022 से खरीदी चालु किया गया है जो मात्र अभी तक चार दिन ही खरीद हो पाई है जिसमें रामपुर समिति के फड़ क्रमांक अ में 2लाख 97 हजार याने 297 मानक बोरा की खरीदी हो चुकी है ।समिति की अनुमानित खरीदी 450 मानक बोरा रामपुर अ में खदीदा जाना है लेकिन मात्र 4 दिनों में आज सहित खरीदी 400 मानक बोरा होने की संभावना बताया जा रहा है ।जो संग्राहकों मजदुरों के लिये महज 1 या दो दिनों में फड़ बंद होने की चिंता सता रही है ।
तेंदुपत्ता को हरा सोना भी कहा जाता जो संग्राहकों के लिये जीवन दायनी है जो आसानी से रोजागार मुहैय्या कराता है जो सरकार एक समिति में निश्चित टारगेट के रुप में खरीदती है कभी फसल कम होने पर टारगेट भी पुरा नही हो पाता है जब फसल अच्छी होती है तो सरकार ऊपर खरीद भी नही पाता जिससे संग्राहक लाभ की स्थिति में पीछे हो जाते है जिसे फसल के अनुसार अच्छी गुणवत्ता वाली पत्ते खरीदकर संग्राहकों को अधिक लाभ दिलाई जा सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New zealand PM Corona Positive: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा कोरोना पॉजिटिव, मंगेतर और बेटा पहले ही हो गए थे संक्रमित

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। 

You May Like

You cannot copy content of this page