कवर्धा-धरमपुरा मण्डल का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। हमर छत्तीसगढ़ हमर गढ़वाल

कवर्धा-धरमपुरा मण्डल का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। हमर छत्तीसगढ़ हमर गढ़वाल।


अखिल भारतीय गढ़वाल समाज कवर्धा मण्डल द्वारा
दिनाँक 05/03/2023 दिन बुधवार को आयोजित होली मिलन सामाजिक सम्मेलन अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा पूर्व अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे , प्रकाश अर्जुनवार , गोपाल बिष्ट , सचेन्द्र सिलेकर, श्री रवि अजित , हरिपाल धानेश्वर, विष्णु धानेश्वर, बी. पी. सिल्हारे, सुरेश सूर्यवंशी , हेमंत सिल्हारे, राहुल शिववंशी, श्याम बनवाले, ओमेश्वर नागेश, राजू बोस, कवर्धा-धरमपूरा मण्डल अध्यक्ष भुनेश्वर गढ़वाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र गढ़वाल, सन्तोष गढ़वाल, उमाशंकर गढ़वाल, सविता बछले जी तथा कवर्धा मण्डल के उपस्थित सभी सामाजिक बन्धुओं, माताएं बहने युवाओं की गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर विधि विधान के साथ पूजा अर्जन किया गया। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी, ब्रम्हलीन मुरारी लाल ब्रम्हे जी तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छात्राचित्र पर मालार्पण किया गया।
ततपश्चात कवर्धा-धरमपुरा मण्डल के पदाधिकारियों तथा सामाजिक बन्धुओं माताओं बहनों द्वारा कार्यक्रम के सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा मण्डल के वयोवृद्धजनों को गुलाल लगाकर फूलमाला पहनाकर कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर उनका आत्मीय सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया।


ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने समाज की वर्तमान स्थिति पर गहन चिंता व्यक्त करते हुए सभी को समाज की एकता अखंडता बनाये रखने के लिए सभी से आग्रहपूर्वक निवेदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनमानस द्वारा अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा नहीं देने, समाज की एकता अखंडता बनाये रखने तथा हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने सत्य का साथ देने का संकल्प लिया गया।
ततपश्चात कार्यक्रम के समापन पर कवर्धा-धरमपुरा मण्डल के ऊर्जावान अध्यक्ष भुनेश्वर गढ़वाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सामाजिक बन्धुओं, माताओं, बहनों युवाओं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा नगाड़ा बजाकर सभी सामाजिक बन्धुओं, माताओं, बहनों द्वारा होली गीत तथा आनन्द सोनेवाल द्वारा स्वरबद्ध गढ़वाल समाज का सुप्रसिद्ध गीत तै और मैं गढ़वाल ना पर शानदार नृत्य कर होली मिलन मनाया गया। ततपश्चात भोजन ग्रहण कर अपने-अपने गृह निवास को प्रस्थान किया गया।
कवर्धा-धरमपुरा मण्डल के सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम बहुत ही शानदार तथा व्यवस्थित रूप से आयोजित किया गया जिसके लिए मण्डल के सभी पदाधिकारीगण बधाई के पात्र हैं।