मां कर्मा पर आधारित फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए फिल्म के निर्माता और निर्देशक का कवर्धा में हुआ भव्य स्वागत


साहू समाज ने फिल्म निर्माण पर निर्माता को बधाई दी।
कबीरधाम । बाबा भोरमदेव की नगरी कवर्धा में साहू समाज के द्वारा साहू छात्रावास मां कर्मा मंदिर कवर्धा में मेरी मां कर्मा फिल्म के निर्माता डी एन साहू और यू के साहू का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

हिंदी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा के प्रचार प्रसार हेतु कवर्धा में सभी सामाजिक बंधुओ से चर्चा किया गया बैठक प्रारंभ होने के पूर्व सभी आगंतुकों से उपस्थित समाज जनों के द्वारा मां कर्मा की पूजा आरती किया गया। फिल्म निर्माता डी एन साहू का फूलमाला और श्रीफल से जिला स्टार प्रचारक शीतल साहू, बालाराम साहू, विजय कुमार साहू, रामचरण साहू के द्वारा स्वागत किया गया। फिल्म निर्माता साहू ने बताया कि आगामी मां 5 अप्रैल को सनातन धर्म से जुड़ी फिल्म मेरी मां कर्मा को सपरिवार देखें एवं दूसरों को देखने के लिए प्रेरित करें बैठक में फिल्म निर्माता ने बताया कि मां कर्मा की जीवनी चरित्र पर प्रकाश डाला गया है फिल्म में यह भी बताया गया है कि मां कर्मा शाकाहार जीवन शैली के प्रेरक थे शाकाहार जीवन से अनेक प्रकार की सकारात्मक विचार आते हैं। भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी का महाप्रसादी का भोग मां कर्मा के द्वारा खिलाया गया जो धार्मिक ग्रंथो में विख्यात है। बैठक में फिल्म निर्माता के हाथों स्टार प्रचारकों का नियुक्ति पत्र और फुलमाला से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप कौशल साहू, आनंद साहू, रामचरण साहू, सातो राज, हरीश साहू, कृष्णा साहू, गोपाल साहू, राजेश साहू, खेमराज साहू, संजीव साहू, मनीष साहू, अजीत साहू, दिनेश व सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।