भोरमदेव शक्कर कारखाना में गन्ना आपूर्ति नहीं करने वाले अंशधारी सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू

कवर्धा।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा गन्ना नहीं देने वाले अंशधारी सदस्यों के विरूद्ध उपविधि के प्रावधानों के तहत सदस्यता समाप्ति की कार्यवाही:- भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में वर्तमान में अंशधारी सदस्यों में कई सदस्यों के द्वारा कारखाना में गन्ना का विक्रय नहीं किया जाता है, जिससे कारखाना को लक्ष्य के अनुरूप गन्ना पेराई हेतु उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
सर्वे अनुसार गन्ना भी कई सदस्यों द्वारा कारखाने को उपलब्ध नहीं कराया जाता है।
इसको देखते हुए भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के संचालक मण्डल की 123 वीं बैठक दिनांक 05-01-2024 में के प्रस्ताव क्रमांक 01 में लिये गये निर्णयानुसार ऐसे अंशधारी सदस्य जिनके द्वारा शक्कर कारखाना में गन्ना विक्रय नहीं किया जा रहा है, ऐसे अंशधारी सदस्यों को कारखाना के उपविधि में निहित प्रावधान क्रमांक (7)(2)(द) के तहत सदस्य बने रहने के लिए निर्बध एवं शर्ते का पालन करने नहीं पाया गया है। अतः ऐसे अंशधारी सदस्यों को संस्था के उपविधि क्रमांक 9(ब)(5) के तहत कारखाना से सदस्यता समाप्त करने हेतु कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।


