पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.. जटिल ऑपरेशनों का सिलसिला

पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.. जटिल ऑपरेशनों का सिलसिला
AP न्यूज़ पंडरिया
जारी है जटिल ऑपरेशनों का सिलसिला पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जयसवाल के प्रयास से पंडरिया में स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी सुधार हुआ है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में जिले के सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी के निर्देशन में एवम बीएमओ डॉ स्वप्निल तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में निजी चिकित्सक डॉक्टर अजित राडेकर सर के द्वारा सफलतापूर्वक आपरेशन 28 सितम्बर 2022 को 6.25 में किया गया इस आपरेशन को सफल बनाने में लगातार ओटी टीम से ओटी प्रभारी विनिश जॉय, स्टॉफ नर्स शांति लकड़ा, अखिलेश पटेल, श्रेया शर्मा, एवम शिव रजक उपस्थित रहे साथ ही पोस्ट ओप में डॉक्टर अनामिका पटेल, कुमार गौरव पांडेय आरएमए और बीईई आशुतोष शर्मा जी का विशेष सहयोग हमेशा की तरह मिला ।