गरीब की झोपड़ी जलकर राख, नहीं बचा अनाज का एक भी दाना ,आग लगने से घर रखा सारा सामान जलकर हुआ राख

गरीब की झोपड़ी जलकर राख, नहीं बचा अनाज का एक भी दाना ,आग लगने से घर रखा सारा सामान जलकर हुआ राख

बोड़ला : बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेऊरगाव खुर्द के वार्ड नं 19 के खंतीपारा में धनुक धुर्वे व/शेखर धुर्वे के घर में कल रात 12 बजे लगी आग।बीती रात गरीब के मकान में आग लगने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है की धुर्वे अपने परिवार के साथ एक छोटे मकान में रहते थे। रात्रि में सभी लोग घर में सो रहे थे। तभी अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। मकान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटे देख परिजन घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे । शोर की आवाज पर जुटे ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन उनलोगों का प्रयास असफल रहा। उक्त गरीब परिवार के घर में रखा धान, गेहूं, चावल, कपड़ा बिस्तर के अलावा कुछ पैसे भी जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। खाने के लिए उनलोगों के पास कुछ नहीं बचा है।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी
घटना की सूचना पाकर जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद किये। उन्होंने कहा कि धनुक धुर्वे व/शेखर धुर्वे काफी गरीब है। किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

