कवर्धा: किसान के खेत में रखें धान काटने की मशीन को चोरी करने वाले 01आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक-22/12/2021किसान के खेत में रखें धान काटने की मशीन को चोरी करने वाले 01आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 01 चोरी गया धान काटने का मशीन कीमती 70000/ रुपये एवं 01 चोरी में उपयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 50000/ रुपये, कुल जुमला कीमती 1,20000/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को पूर्व में दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के द्वारा अभियान चलाकर लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-20/11/2021 को प्रार्थी मिषेश्वर चन्द्रवंशी निवासी ग्राम दौजरी थाना सिटी कोतवाली कवर्धा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक- 02/11/2021 के रात्रि 10:00 बजे मैं अपना धान काटने का मशीन को खेत में छोड़कर घर आ गया था, एवं दीपावली त्यौहार होने से त्यौहार के बाद दिनांक- 05/11/2021 को सुबह 07:00 बजे खेत गया तो देखा की मेरा धान काटने का मशीन खेत में नहीं था। तब खेत के आसपास एवं आसपास के गावों में पता किया लेकिन मेरा धान काटने का मशीन नही मिला, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 902/2021 धारा- 379,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशन में आरोपी एवं चोरी गए मशीन का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। जिस पर विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को अपने साथी तोखन टोन्ड्रे के साथ मिलकर चोरी की घटना घटित करना एवं चोरी किये गये धान काटने के मशीन को रिश्तेदार के यहां छुपाकर रखना बताये जाने पर बालक के बताये स्थान पर जाकर उक्त चोरी गया मशीन एवं घटना में प्रयुक्त एक होण्डा शाईन मोटर सायकल क्रमांक- CG-09- jj-1206 को जप्त कर आरोपी तोखन टोण्ड्रे, एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हिरेंद्र प्रताप, सुनील यादव, आरक्षक अनिल सेन, राजेश्वर कोसरिया, सैनिक देवेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।