नाबालिक को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पांडातराई पुलिस ने धर दबोचा।

नाबालिक को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पांडातराई पुलिस ने धर दबोचा।
पीड़िता को नाबालिक जानते हुए शादी का प्रलोभन दे कर दुष्कर्म करता था आरोपी।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-03/2022 धारा- 366,376 (2)n.506 भा.द.वि. 4.6 पास्को एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
Ap न्यूज़ : कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई में नाबालिक प्रार्थीया के द्वारा अपने परिजनों के साथ दिनांक-02.01.2022 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मई 2020 के अंमतिम सप्ताह में मुझे आरोपी जितेन्द्र चंद्रवंशी अपने घर के कमरे में जबरजस्ती ले जाकर मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम ही से शादी करना चाहता हूँ कहकर बहलाफुसला कर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है, तथा आरोपी द्वारा मई 2020 से दिसम्बर 2020 तक मुझे नाबालिग जानते हुये शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा कि रिपोर्ट पर थाना पांडातराई में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 03/2022 धारा 366,376 (2)n.506 भा.द.वि. 4.6 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी के द्वारा अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के द्वारा थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक मनोज साहू को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के भीतर पहुंचाने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर मामले की गंभीरता से विवेचना किया गया दौरान विवेचना के प्रार्थीया एवं गवाहों का कथन तथा रायपुर एफएसएल रिपोर्ट व डॉक्टरी परीक्षण के बाद पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी जितेन्द्र चंद्रवंशी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी जितेन्द्र चंद्रवंशी पिता योगेश चंद्रवंशी निवासी खरहट्टा थाना पाण्डातराई के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक-04.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक श्री मनोज साहू के कुशल नेतृत्व में थाना पांडातराई पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक द्वारिका देशलहरे, कौशल साहू, आरक्षक विकास श्रीवास्तव, हरिचरण दडसेना, रामचरण चंद्रवंशी, शिवाकांत वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।