पंडरिया:-बेजुबान सेवा समिति ने नगरीय प्रशासन और राज्य सरकार के सुस्त और गैर जिम्मेदाराना रवैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि- एक और बछड़े को बनाया अपाहिज
पंडरिया : 06 अगस्त की रात बेजुबानो की सेवा करने वाली संस्था बेजुबान सेवा समिति को सूचना मिली दो छोटे बछड़ो को चोट लगी है,फिर संस्था ने मौके पर तुरंत पहुँच कर देखा तो एक बछड़े के पीछे के दोनो पैर बुरी तरह से कुचला चुके थे,और एक के सामने के दोनो पैरों में गहरे घाव है,मौके पर सामान्य आदमी ऐसी घटना को सायद ही देख पाता। तुंरन्त तड़पते हुए दोनो बछड़ो को अपने सेवा स्थल लाया और कल रात से अभी तक लगातार समिति डॉक्टर शुभेन्द्र राजपूत व साथियो के समर्पण भावना की वजह से उनका यथा सम्भव उपचार कर पाए,लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने क्या नगरीय प्रशासन या राज्य सरकार के प्रतिनिधि आएंगे ? नही, समिति ने तुंरन्त नगरपंचायत cmo सर से चर्चा करके ज्ञापन अल्टीमेटम दिया है,इस इन बछड़ों के ठीक होते तक या यदि हिम्मत हार जाते है तब तक का समय दिया गया है व्यवस्था अगर नही सुधारी जाती है तो समिति ने चोट लगे गौमाताओ को सड़क पर धरना प्रदर्शन पूरी टीम और नगरवासियों के साथ मिलकर करने की चेतावनी दी है ।