रेंगाखार: शासन प्रशासन के आदेश निर्देश समय अनुसार प्राप्त होते रहेंगे परंतु बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे को रोकने हेतु एक प्रशंसनीय पहेल व्यापारियों द्वारा किया गया की जितने भी वनांचल मुख्यालय रेंगाखार में व्यापार केंद्र हैं उनके लिए समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का नियम निर्धारण किया गया है जिसमें वनांचल केंद्र रेंगाखार के समस्त व्यापारियों ने अपना विशेष सहयोग मत रखकर यह निर्णय लिया है ,ताकि भीड़ भाड़ ना हो ,और इस विशेष चर्चा में किसी भी प्रकार से सामानों की मूल्य वृद्धि नहीं होगी, जिस संबंध में व्यापारी संघ द्वारा स्पष्ट किया गया है, की समय समाप्त होने के बाद किसी भी व्यापारी द्वारा दुकान नहीं खोला जाएगा, जिस के सहयोग हेतु थाना में सूचना भी किया गया है, ताकि किसी भी व्यापारी द्वारा लिए गए निर्णय का उल्लंघन ना हो, जब व्यापार बंद होता है तो भीड़ भी कम हो जाती है ,आप समस्त व्यापारी गण को बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने एक बड़ा कदम जागरूकता हेतु उठाया है ।