पंडरिया के बैगा बाहुल्य ग्राम बदौरा का नव निर्माण प्रायमरी स्कूल चढ़ा भ्र्ष्टाचार की भेट.. अभी पूर्ण नहीं हुआ और टपकने लगा लेंटर से पानी

पंडरिया के बैगा बाहुल्य ग्राम बदौरा का नव निर्माण प्रायमरी स्कूल चढ़ा भ्र्ष्टाचार की भेट.. अभी पूर्ण नहीं हुआ और टपकने लगा लेंटर से पानी
पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बदौरा मुनमुना पंचायत का आश्रित ग्राम है
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : उक्त ग्राम के प्रायमरी स्कूल मे 60 बैगा बच्चे पढ़ते है मगर न पहली से 5 वी तक क्लास रूम है किसी मकान मे स्कूल का क्लास छोटा सा रूम मे लगने की जानकारी वहा के एक बैगा ने दिया है। पंडरिया से करीब 15 किलोमीटर घना जंगल के बिच बदौरा ग्राम स्थित है। एक स्कूल भवन स्वीकृत है जिसे किसी पोरते मुनमुना का ठेके मे बनाया है जिसमे टाइल्स का कार्य बँचा हुआ है, यह भी पता चला है यह भवन भ्र्ष्टाचार के भेट चढ़ चूका अभी उक्त भवन पूर्ण भी नहीं हुआ है और लेंटर से पानी टपकने लगा है तो उक्त भवन का भविष्य क्या होगा।
संबंधित अधिकारी को उक्त विषय पर जाँच करने का समय है न ही सुध है। सरकरी राशि का दुरूपयोग हो रहा है पता नहीं कौन से विभाग के इंजिनियर के देख रेख मे उक्त भवन का निर्माण हो रहा है जवाब देहि ठेकेदार, इंजिनियर, C. E. O. का है या B. E. O. पता नहीं कौन है। जाँच मे पता चल पायेगा।