ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

रामपुर सबस्टेशन में नये 3.15 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, कवर्धा

इस उपकेन्द्र की क्षमता बढ़ जाने से 11 ग्रामों के 2840 उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण की विद्युत आपूर्ति


कवर्धा, 22 अगस्त 2025 – कबीरधाम जिले के ग्राम रामपुर में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया। इस अवसर पर कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता  जी. एस. फ्लोरा, ईई एस.टी.एम.  एम. के. आर्या, सहायक अभियंता मनीष साहू,  सुनील गुप्ता,  यशवंत कुमार ध्रुव  सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। विद्युत विकास के इस कार्य से रामपुर उपकेन्द्र की पॉवर क्षमता 8.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 11.30 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से रामपुर उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता जी. एस. फ्लोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत रामपुर उपकेन्द्र में 49.14 लाख रूपये की लागत से स्थापित नये 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 11 ग्राम रामपुर, गेंदपुर, दानीघाटोली, उलट, बगदाई, अमलीडीह, रुसे, बंधी, बैंजी, भटकुंडेरा एवं खैरा के 2840 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। बरसात के मौसम में वर्षा नहीं होने की वजह से किसानों द्वारा धान की फसल में सिंचाई के लिए एक साथ अपने-अपने कृषि पंपों को चालु करने से लोड शेडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या होती थी, उक्त कार्य से लो वोल्टेज एवं लोडशेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page