ABVP पंडरिया के कार्यकर्ताओ के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम,के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ABVP पंडरिया के कार्यकर्ताओ के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम,के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा/ पंडरिया: आज दिनाँक 24-09-2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकार, कवर्धा कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम अनुविभागीय अधिकारी(sdm)को ज्ञापन सौंपा गया। विषय ज्ञात हो कि बालक हाई स्कूल पंडरिया सन 1967 से संचालित हैं, जिसमे विगत वर्ष लगभग 1200 छात्र- छात्राये अध्यन करते थे। और इस वर्ष 750 छात्र-छात्राएं ग्रामीण व नगर से अध्ययन करने आते हैं, यह एक प्रमुख विद्यालय है, लेकिन इस वर्ष बालक हाई स्कूल पंडरिया के सभी प्राध्यापकों का स्थानांतरण अलग-अलग जगह कर दिया गया है। और साथ ही इस वर्ष एग्रीकल्चर विषय मे प्रवेश नही लिया गया है। जिससे इस विद्यालय की पढ़ाई पूरी तरह रुकी हुआ हैं। और छात्रों का भविष्य अंधकार में है। और इसी वर्ष पंडरिया में एक नई शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला है जो बालक हाई स्कूल के भवन में ही संचालित हो रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं की मांग है कि विद्यालय के प्राध्यापकों का स्थानांतरण तो तुरंत संज्ञान में लेते हुए स्थानांतरण जो स्थगित किया जाए व पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करे और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए अलग से भवन की व्यवस्था की जाए। ऐसा नई होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी।। आज इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक जायसवाल, प्रमोद चन्द्राकर, विनय चन्द्राकर, राहुल साहू, श्रवण जायसवाल, राजा कश्यप, ललित पटेल, छोटू साहू, प्रकाश साहू ,ललित राग चन्द्रवंशी, मिथुन मानिकपुरी, रामकुमार चन्द्रवंशी, सुनील साहू, आकाश के साथ साथी कार्यकर्ता मौजूद थे। ।