सेवाकाल के दौरान निधन, नगर पालिका ने दी 50 हजार की अनुग्रह राशि
कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा में कार्यरत कर्मचारी श्रीमती मेलन बाई चौकीदार का आज सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। आकस्मिक निधन हो जाने के फलस्वरूप नगर पालिक परिवार ने उनके निवास पहुंचकर मृतक के बडे पुत्र धनीराम आहिरवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान करते हुए 50 हजार रूपये का चेक सौंपा।
कर्मचारी का सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर शासन द्वारा अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार रूपये तत्काल उनके परिजन को देने का प्रावधान है श्रीमती मेलन बाई काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी कल रात्रि में उनका आकस्मिक निधन हुआ है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, शंकर शर्मा अजय सिंह ठाकुर, हुलास सिंह ठाकुर, चंद्रिका सिह ठाकुर, झगरदास, संजय मिश्रा, अवध मानिकपुरी व कार्यालयीन कर्मचारियों ने उनके निवास स्थान पहुंचकर उनके बडे पुत्र धनीराम आहिरवार को अंतिम संस्कार व अन्य कार्यक्रम हेतु 50 हजार रूपये का सहायता राशि प्रदान किया गया।