बहु प्रतीक्षित मां कौशल्या धाम के द्वितीय तल का 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा को होगा जामड़ी पाटेश्वर में लोकार्पण :संत राम बालक दास महत्यागी

Bahadur Soni



कुई-कुकदुर- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला स्थित जामड़ी पाटेश्वर में बन रहे विश्व के अद्वितीय महा। माँ कौशल्या धाम के दूसरे तल का लोकार्पण 21 जुलाई को हजारों राम भक्तों की उपस्थिति में होगा 25 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मां कौशल्या धाम के प्रचार प्रसार में 45 दिन की यात्रा में निकले संत श्री राम बालक दास जी ने आज छुईखदान एवं साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के लोगों से संपर्क किया साथ ही बहुत संख्या में लोगों ने इस तीर्थ के निर्माण में दान राशि देकर एवं सदस्य बनकर यात्रा को सफल बनाया इस अवसर पर यात्रा के प्रवक्ता संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि 500 साल के प्रतिक्षा के बाद रामलला अयोध्या में विराजित हुए परन्तु राम की माता छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या 17 लाख वर्षों से इंतजार कर रही है कि उनका भी कोई विशाल तीर्थ बने वह 2026 को अब श्री जामड़ी पाटेश्वर में बनकर तैयार हो जाएगा और माता कौशल्या गोद में रामलला को लेकर विराजमान होगी यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात होगी कल 27 मई को संत श्री राम बालक दास जी पंडरिया ,बोड़ला , कवर्धा एवं डोंगरगढ़ के प्रवास पर रहेंगे जहां वह सभाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डाक मतपत्रों की गणना होगी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में

लोकसभा निवार्चन-2024 डाक मतपत्रों की गिनती के लिए मतगणना केंद्रों में की जा रही हैं आवश्यक व्यवस्थाएं खैरागढ़ 26 मई 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी। मतगणना के दौरान ईवीएम में दर्ज वोटों के साथ ही डाक मतपत्रों की भी गणना की जाएगी। […]

You May Like

You cannot copy content of this page