कुई-कुकदुर- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला स्थित जामड़ी पाटेश्वर में बन रहे विश्व के अद्वितीय महा। माँ कौशल्या धाम के दूसरे तल का लोकार्पण 21 जुलाई को हजारों राम भक्तों की उपस्थिति में होगा 25 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मां कौशल्या धाम के प्रचार प्रसार में 45 दिन की यात्रा में निकले संत श्री राम बालक दास जी ने आज छुईखदान एवं साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के लोगों से संपर्क किया साथ ही बहुत संख्या में लोगों ने इस तीर्थ के निर्माण में दान राशि देकर एवं सदस्य बनकर यात्रा को सफल बनाया इस अवसर पर यात्रा के प्रवक्ता संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि 500 साल के प्रतिक्षा के बाद रामलला अयोध्या में विराजित हुए परन्तु राम की माता छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या 17 लाख वर्षों से इंतजार कर रही है कि उनका भी कोई विशाल तीर्थ बने वह 2026 को अब श्री जामड़ी पाटेश्वर में बनकर तैयार हो जाएगा और माता कौशल्या गोद में रामलला को लेकर विराजमान होगी यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात होगी कल 27 मई को संत श्री राम बालक दास जी पंडरिया ,बोड़ला , कवर्धा एवं डोंगरगढ़ के प्रवास पर रहेंगे जहां वह सभाओं को संबोधित करेंगे।
डाक मतपत्रों की गणना होगी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में
Sun May 26 , 2024