पंडरिया :- बहुप्रतीक्षित मांग आज न.प.अध्यक्ष द्वारा श्रीफल फोड़कर आरम्भ कराया गया।
पंडरिया नगर पंचायत बी.टी.रोड डामरीकरण का कार्य जो पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से लंबित था जिसे लेकर न.प.अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजित गायकवाड़ व उनकी टीम के कड़ी मसक्कत से पार्षदों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के संघर्ष से वो कार्य आज आरम्भ हो गया है बी.टी. रोड डामरीकरण का कार्य आरम्भ होने से पहले आज नगर के वरिष्ठजनों सहित पार्षदों की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड़ते हुए कार्य आरम्भ करवाया गया है।
गौरतबल है कि उक्त डामर रोड का कार्य पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से आरम्भ था परंतु कुछ ही दिन चलने के बाद यह कार्य रुक गया जिसके कारण लगभग तीन वर्षों से नगर की जनता खराब रस्ते के चलते समस्या ग्रषित थी जिसपर नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षया श्रीमती राजीन सुजित गायकवाड़ द्वारा अथक प्रयास किया गया और उनके अलावा इस मुहिम में सर्वदलीय टीम बनाकर प्रदेश से लेकर जिले सहित शाशन – प्रसाशन तक उक्त विषय को रखा गया जिसका प्रतिफल है कि यह विवादित व समस्या ग्रषित सड़क का डामरीकरण का कार्य आज आरम्भ हुआ है ।
पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्षा द्वारा नगर की जनता से अपील है कि जब तक यह रोड का डामरीकरण कार्य पूर्ण ना हो जाये तब तक कार्य प्रगति क्षेत्र पर यातायात ना करें व इस कार्य को और बेहतर करवाने के लिए खुद आगे आये एवं अध्यक्ष द्वारा उक्त रोड के कार्य का पूर्ण देख रेख समस्त पार्षदों सहित अपने अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ को जवाबदारी सौपी है
आज बीटी रोड का कार्य आरंभ होते समय प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड जी, पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह , नगर पंचायत सी.एम.ओ लालजी चंद्राकर , विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, न.प. सभापति शंकर राव , श्यामू धूलिया , राजकुमार अनंत , पार्षद लाला यादव , पत्रकार संघ संजू तिवारी , एल्डरमैन अकबर खान मोनू तिवारी , आकाश सिंह , नितिन जैन, नगर पंचायत के स्टाफ़ संहित संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे।