चोर व चोरी का मोबाइल खरीदार को पुलिस चौकी चारभांठा ने भेजा जेल जप्त 02 नग मोबाइल कीमती 16500 नगदी रकम 3500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर कीमती 30,000/_रु जुमला कीमत 50,000/-रु
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के पर्यवेक्षण में
क्षेत्र में हो रहे चोरी के घटना में अंकुश लगाने चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरतन कश्यप के कुशल नेतृत्व में चौकी में गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग लगाकर क्षेत्र में लगातार जाकर आम जनों से चर्चा कर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विषय में जानकारी लेकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 15-16/06/21 के दरमियान रात्रि में ग्राम कुमार धनिया के प्रार्थी के घर से 02 नग मोबाइल व नकदी रकम ₹20000 तथा ग्राम टाटीकसा के किराना दुकान से किराना सामान व नकदी रकम ₹8000 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर क्रमशः चौकी चारभांठा थाना कवर्धा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 412/21 धारा 457,380, भादवि.अपराध क्रमांक 440/21 धारा 457,380 भादवि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त कर चौकी चारभांठा में गठित टीम व साइबर सेल की टीम द्वारा दौरान विवेचना के आरोपी 01.मोहन कौशिक पिता कपिल कौशिक उम्र 27 वर्ष साकिन सेमरिया चौकी बाजार चारभांठा* से पूछताछ किया गया। जो अपने मेमोरेंडम कथन में घटना दिनांक समय को ग्राम कुम्हारदनिया ,ग्राम टाटीकसा में चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से 01 नग मोबाइल कीमती ₹8000 रुपए नगदी रकम 3500 रुपए व घटना में उपयोग किए गए मोटर साईकल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 04 जेसी 5309 कीमती 30,000/- रुपए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और चोरी का माल खरीदकर उपयोग करने वाले आरोपी 02.परमेश्वर कौशिक पिता फेरहा कौशिक उम्र 21 वर्ष साकिन सेमरिया चौकी बाजार चारभांठा से 01 नग मोबाइल कीमत 8,500/-रु जप्त कर प्रकरण मे 411 भादवि.जोड़कर आरोपीयान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में चौकी बाजार चारभाठा सहा.उप निरीक्षक आर.बी.सिन्हा, छेदीराम पनागर ,प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, आरक्षक ईश्वरी साहू, बद्री बांधेकर,तीरथ साहू, पुनेश्वर मंडावी,अशोक वर्मा,दीपेश सिंह, बिसेन एवं साइबर सेल प्रभारी चंद्रकांत तिवारी , आरक्षक आकाश सिंह, देवा चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।