नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला भगाकर चार साल से फरार होने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई (छ0ग0)
नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला भगाकर चार साल से फरार होने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी को भेजा गया जेल।
पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0)
त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 321/2020 धारा 363 भादवि0 के प्रकरण में विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से काॅल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर अपहृता को भिलाई से बरामद कर दिनांक 01/02/2025 को परिजन को सुपुर्द किया गया है। आरोपी घासी चंदेल पिता शांतिलाल चंदेल उम्र 21 साल साकिन केकराजबोड ओपी जालबांधा थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0) घटना के बाद से फरार था। जिसे आज दिनांक 10.02.2025 को आरोपी घासी चंदेल को हिरासत में लेकर अपराध सदर की धारा 363, 366, 376, 376(2), (ढ), 109, 176, 212 भादवि0, 4, 6, 17 पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि0 असुवन वर्मा, म0प्र0आर0 07 शिमला उसारे, आर0 167 उदयशंकर बरेठ, आर0 151 विनोद पोर्ते, आर0 198 देवलाल ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।