पंडरिया :- विकास खंण्ड में चल रहें माननीय नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करने वाले हमारा संकल्प , विकसित भारत , यात्रा रथ का मंझोली पंचायत,एवं कोयलारी कांपा में भव्य स्वागत एवं सम्मान के साथ शुभारंभ हुआ

पंडरिया :- विकास खंण्ड में चल रहें माननीय नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करने वाले हमारा संकल्प , विकसित भारत , यात्रा रथ का मंझोली पंचायत,एवं कोयलारी कांपा में भव्य स्वागत एवं सम्मान के साथ शुभारंभ हुआ



पंडरिया :- विकास खंण्ड में चल रहें माननीय नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करने वाले हमारा संकल्प , विकसित भारत , यात्रा रथ का मंझोली पंचायत,एवं कोयलारी कांपा में भव्य स्वागत एवं सम्मान के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें मोदी सरकार की गारंटी, विकसित भारत संकल्प यात्रा,हमारा संकल्प, विकसित भारत , स्वास्थ्य विभाग,जल जीवन मिशन, मछली पालन,घर,घर किसान क्रेडिट कार्ड,हर घर रसोई प्रधानमंत्री उज्जवल ईंधन योजना, खाता ओपनिंग शिविर, नेहरू युवा केन्द्र, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना ,किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं को मोदी जी के गारंटी में शामिल करते हुयें गांव, गांव के लोगो को बताई जा रही है जिसमें अपार समर्थन मिल रहा और इस कार्यक्रम में लाभार्थी अपनी पुरानी पीढ़ा,और आज के खुशी को बखान कर रहे हैं धन्य मोदी जी फ्री खाद्यान्न योजना ,से मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद दे रहे हैं और कहते हैं भी धन्य मोदी जी आप यदि प्रधानमंत्री नहीं रहते तो हमारा जीवन बचा पाता कि नहीं इसका कोई भरोसा नहीं था करोना काल में आपने ही बचा पायें नहीं तो जीवन समाप्त हो जाता इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय सांसद संतोष पाण्डेय जी के प्रतिनिधि दिशा समिति कें सदस्य , भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, चंद्र कुमार सोनी, ज़ोन प्रभारी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवचरित्र सिंह ठाकुर जी, सहसंयोजक रामेश्वर साहु जी, युवा नेता हरि साहु जी, सरपंच श्रीमती रंजीता ,विजय जांगड़े, उपसरपंच,पंचगण,और समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति के साथ 18 विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही है।