ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: जनकल्याण सेवा समिति ग्राम रौहा के सदस्यों ने ग्राम के तालाब के पास किया वृक्षारोपण

जनकल्याण सेवा समिति ग्राम रौहा के सदस्यों ने ग्राम के तालाब के पास किया वृक्षारोपण
AP न्यूज़ : जनकल्याण सेवा समिति ग्राम रौहा के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु हर हफ्ते वृक्षारोपण किया जा रहा है। और लोगों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। आज ग्राम के तालाब के पास आंवले का पेड़ रोपित किया गया। वृक्षारोपण करने में मुख्य रूप से टिकम निर्मलकर, झयकुमार,राग चंद्रवंशी,नीरज चंद्रवंशी,रामकुमार,आकाश चंद्रवंशी, मनोज श्रीवास उपस्थित थे।