नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों ने कवर्धा शहर के निकटवर्ती ग्राम समनापुर में HIV/AIDS/COVID19 व TB(क्षय रोग) के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक

नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों ने कवर्धा शहर के निकटवर्ती ग्राम समनापुर में ग्रामीणों को किया जागरूक, HIV/AIDS/COVID19 व TB(क्षय रोग) रोकथाम व बचाव के बारे मे दिया गया सारगर्भित जानकारियां

कवर्धा :- नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों द्वारा जिला कबीरधाम,कवर्धा शहर मे बैठक के माध्यम से व कवर्धा के निकटवर्ती ग्राम समनापुर मे ग्रामीणों को जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत HIV/AIDS/COVID19 व TB(क्षय रोग) के रोकथाम व बचाव के बारे मे सारगर्भित जानकारीयाँ दिया गया..
HIV/AIDS/COVID19 व TB(क्षय रोग)लक्षण व बचाव से संबंधित निम्न बिंदुओ पर जानकारीयाँ दिया गया-
HIV/AIDS के विषय मे –
एचआईवी क्या है?
एड्स क्या क्या है?
एचआईवी और एड्स के बीच क्या अंतर है?
मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे एचआईवी है?
क्या मुझे एचआईवी का जाँच कराना जरूरी है?
मुझे जाँच क्यों कराना चाहिए?
एचआईवी कैसे फैलता है?
क्या एचआईवी के लिए कोई टीका या इलाज बना है या नही ?
उक्त विषयों मे सारगर्भित चर्चा के माध्यम से जानकारिया दिया गया ।
COVID19 के विषय मे –
कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो के लक्षण कुछ इस तरह के होते है
बुखार
थकान
सुखी खासी
नाक का बंध होना
बेहति नाक
गले कि खराश
सांस लेने मे कठिनाई
व इनसे कैसे बचा जा सकता है उक्त विषयों मे जानकारियाँ दिया गया।
TB टीबी के विषय मे-
टीबी के लक्षण- लेटेंट टीबी के कोई लक्षण नहीं होते हैं. स्किन या ब्लड टेस्ट के जरिए इसे पता लगाता या सकता है. वहीं एक्टिव टीबी में 3 हफ्ते से ज्यादा तक खासी
व भुख ना लगना
थकावट लगना
खासी व बलगम आना
वजन कम होना
प्रमुख लक्षण है
बचाव के तरीके
1- 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर डॉक्टर को दिखाएं। दवा का पूरा कोर्स लें। डॉक्टर से बिना पूछे दवा बंद न करे।
2- मास्क पहनें या हर बार खांसने या छींकने से पहले मुंह को पेपर नैपकिन से कवर करें।
3- मरीज किसी एक प्लास्टिक बैग में थूके और उसमें फिनाइल डालकर अच्छी तरह बंद कर डस्टबिन में डाल दें। यहां-वहां नहीं थूकें।
4- मरीज हवादार और अच्छी रोशनी वाले कमरे में रहे। साथ ही एसी से परहेज करे।
उक्त विषयों पर बिंदुवार जानकारीयाँ नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों द्वारा दिया गया, HIV/AIDS/COVID19 व टीबी(क्षय रोग) जागरूकता कार्यक्रम मे संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुखदेव श्रीवास उपस्थित थे।


