ChhattisgarhKabirdham
चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज की अंतरराष्ट्रीय शादी एवं अन्य फिरका के शादी सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज की
अंतरराष्ट्रीय शादी एवं अन्य फिरका के शादी सम्बन्ध में बैठक
सम्पन्न

AP न्यूज़: लिटीपुर उपक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में केन्द्रीय संगठन मंत्री नरेश चन्द्राकर एवं चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा की सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बेमेतरा राज अध्यक्ष अयोध्या चन्द्राकर उपाध्यक्ष गोरेलाल चन्द्राकर सचिव गिरधर चंद्राकर कोषाध्यक्ष भुगेन्द्र चन्द्राकर मिडिया प्रभारी बेमेतरा राज शिवेन्द्र चन्द्राकर चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज की बैठक में अन्तर राजीय शादी एवं अन्य फिरका के शादी में शुद्धता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है और न होने पर सामाज द्वारा दंडित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है
चन्द्रनाहू (चन्द्राकर) कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज की सात उपक्षेत्र के अध्यक्षो की उपस्थिति में हुई है लिटीपुर उपक्षेत्र की अध्यक्ष विवेकानंद चन्द्राकर, बंशापुर उपक्षेत्र अध्यक्ष सतपाल चन्द्राकर, दशरंगपुर उपक्षेत्र अध्यक्ष गिरधर चंद्राकर, कोयलारी उपक्षेत्र अध्यक्ष तुलसी चंद्राकर, बिपतरा उपक्षेत्र अध्यक्ष नारद चन्द्राकर, बम्हनी उपक्षेत्र अध्यक्ष नरोत्तम चन्द्राकर, एवं भारी संख्या में सामाजिक लोगों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न किया गया । जिसमे मिडिया प्रभारी बेमेतरा राज शिवेन्द्र चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।