ChhattisgarhDurg

दुर्ग/पाटन :- बोल बम समिति का बैठक हुआ संपन्न, तीसरे सोमवार 9 अगस्त को निकाली जाएगी कावड़ यात्रा

दुर्ग/पाटन :- बोल बम समिति का बैठक हुआ संपन्न, तीसरे सोमवार 9 अगस्त को निकाली जाएगी कावड़ यात्रा

दुर्ग/पाटन :- सोमवार को बोल बम कावड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वाधान में बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कांवर यात्रा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाली जाएगी जिसमें भक्तगण अपनी इच्छा अनुसार कोरॉना गाइडलाइन का पालन करते हुए सबसे पहले ओग्गर तालाब शिव मंदिर पाटन में जलाभिषेक रुद्राभिषेक करेंगे तत्पश्चात 12:00 बजे टोला घाट में खारून नदी के बीच में विराजित स्वयंभू शिवलिंग में संयोजक जितेंद्र वर्मा जी के नेतृत्व में रुद्राभिषेक करेंगे। हवनपुजन प कृष्ण कुमार तिवारी जी द्वारा संपन्न किया जाएगा।आज की इस बैठक में जितेन्द्र वर्मा संयोजक बोल बम समिति पाटन क्षेत्र , द्रोण चंद्राकर भरर, दिलीप साहू सदस्य पूर्व माध्यमिक शिक्षा, नेतराम निषाद सरपंच किकिर्मेटा,योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, दामोदर चक्रधारी पाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष केशव बंछोर खोरपा, नारद सेन केसरा, जयप्रकाश साहू गुजरा, गोकुल वर्मा झाड़ मोखली ,जीतू शिवहरे कार्तिक विश्वकर्मा सेलुद ,वासु वर्मा मर्रा, सागर सोनी पाटन सहित बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page