शा.उ.मा.वि. खरहट्टा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व शिक्षकों की बैठक हुआ सम्पन्न

विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, पुस्तक भी किया गया वितरण

कवर्धा। शा.उ.मा.वि. खरहट्टा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुआ। विद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और पुस्तकें वितरण की गईं।
अभिभावक और शिक्षको की बैठक हुआ। इसमें शिक्षा की गुणवत्ता एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में अभिभावकों से बच्चों के अध्ययन कार्य पर चर्चा की गई तथा बच्चों के नियमित विद्यालय में उपस्थित रहने और विकास योजना सहित अन्य गतिविधियों के साथ साथ कई महत्वर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा समस्या समाधान के लिए आवश्यक सुझाव भी आए।

संस्था के प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने अभिभावको को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित राज्य सरकार की मंशा एवं स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए सहयोग की अपेक्षा की, वहीं हर संभव प्रयास स्वयं एवं स्टाफ की ओर से गुणवत्तापूर्वण शिक्षा एवं वातावरण स्थापित किए जाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर व संस्था के शिक्षकगण प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी,बी आर साहू, आर जी यादव,ए डी मानिकपुरी,एस के भास्कर, एस के वारते,टी एल कोशले,एम के वर्मा,यू वर्मा,ए आर पटेल,आर कोसरे मैडम,एम गुप्ता,के द्विवेदी, के साहू,अंजू निर्मलकर,एल तिलकवार मैडम और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी ,सदस्य संदीप चंद्रवंशी,रोहित चंद्रवंशी,मन्ना चद्रवंशी सहित पालकगण उपस्थित रहे।