पंडरिया: श्रमिक कल्याण संघ का बैठक सम्पन्न..यूनियन के संरक्षक आनंद सिंह भी शामिल हुए , बैठक में अपनी मांगे,समस्याओं,रणनीति, निराकरण को लेकर बैठक किया गया

पंडरिया: श्रमिक कल्याण संघ का बैठक सम्पन्न..यूनियन के संरक्षक आनंद सिंह भी शामिल हुए , बैठक में अपनी मांगे,समस्याओं,रणनीति, निराकरण को लेकर बैठक किया गया

Ap न्यूज़: पंडरिया शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ यूनियन ने बैठक कल 19/04/2022 को दिन मंगलवार को जलेश्वर महादेव घाट डोंगरिया में बैठक किया गया।जिसमे यूनियन के संरक्षक आनंद सिंह भी शामिल हुआ। यूनियन का बैठक में आगे मांग,समस्याओं,रणनीति, निराकरण को लेकर बैठक किया गया। जिसमे बहुत से लोगों ने अपना अपना मांग, समस्या आगे के लिए सुझाव बताए , जिसको आगामी समय उनके समस्या,मांग को रखेंगे इसी के बैठक संपन्न हुआ । बैठक सम्पन्न होने के बाद जलेश्वर महादेव भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना प्रार्थना किया। और श्रमिको का समस्या हमेशा दूर रहे और आ भी रहे तो जल्द से जल्द निराकरण हो जाए इस कि ईस्वर से कामना किया।बैठक में यूनियन के (अध्यक्ष) रमाशंकर विश्वकर्मा (सचिव) अजय बंजारे (सह सचिव) मेलन दास मानिकपुरी (कोषाध्यक्ष) सत्यप्रकाश मानिकपुरी (सदस्य) अश्वनी साहू,बिसेन साहू,भेषज साहू,अजीत साहू,और यूनियन के बाकी सदस्य भाई उपस्थित रहे ।



