कवर्धा: वन कर्मचारी संघ जिला इकाई कवर्धा जिला कबीरधाम का बैठक,कर्मचारी भवन कवर्धा में आयोजित किया गया।

कवर्धा: वन कर्मचारी संघ जिला इकाई कवर्धा जिला कबीरधाम का बैठक,कर्मचारी भवन कवर्धा में आयोजित किया गया।
माँ सरस्वती के सैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया बैठक प्रारम्भ बैठक पर कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा किया गया । वन कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब को आपसी सामन्जस्य बनाकर वन विभाग की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और कर्मचारी हित की ध्यान में रखते हुए संघ में एकता सामन्जस्य और संगठनात्मक स्वरूप को मजबूत करना चाहिए । संगठन में ही शक्ति है इस बात को समझना होगा और एकता के साथ अपने हितो के लिए संघर्षरत रहना होगा ।
बैठक में प्रमुख रूप से (4)बिंदुओ पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया।
(1) वनमंडल अंतर्गत सभी रेंज में कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं के निदान के लिए रूपरेखा तैयार किया गया ।
(2) सातवें वेतनमान के रूके हुए एरियर्स के सम्बन्ध में सभी कर्मचारियों ने मिलकर चर्चा किया और तय हुआ कि वनमंडलाधिकारी सभी कर्मचारियों की एरियर्स भुगतान के सम्बन्ध में वन कर्मचारी संघ जिला कबीरधाम विषय रखा जाकर जल्द ही सबके एरियर्स का भुगतान कराने का प्रयास होगा ।
(3) विभाग के ऐसे पात्र कर्मचारीगण जिनको समयमान वेतनमान की पात्रता सुनिश्चित हो चुकी है उनको शीघ्र ही समयमान वेतनमान दिये जाने हेतु वनमंडल अधिकारी के समक्ष बात रखी जायेगी ।
(4) महत्वपूर्ण मुद्दा आने वाले समय मे माह अक्टूबर में जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं जानकारी प्रदान की गई । वन कर्मचारी संघ जिला कबीरधाम के आज सम्पन्न हुए बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर,सचिव कैलाश साहू,उपाध्यक्ष तारकेश यादव,अरूण दूबे,भूपेंद्र अहीर,लक्ष्मीनारायण सोनी,गणेश सिंह ठाकुर,जितेन्द्र बहादुर,दिलीप सिंह मकरिया,परसराम चंद्राकर,ज्ञानेश्वर आन्नद,सत्यकुमार भास्कर, संतोष साकत,रविशंकर साहू,शिवकुमार साहू,दिलीप चंद्राकर,रोहित निषाद,कुमारी निर्मला बंजारे,उमेश्वरी श्याम,मीना धुर्वे,केशव भट्ट,रामानुज साहू,श्रवण निर्मलकर सचिन सिंह राजपूत,
रामसिंह साहू,नरेंद्र राजपूत सहित बडी संख्या में वन विभाग के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए ।सबने कर्मचारी हित में एकजुट होकर जिलाध्यक्ष के साथ खडे रहकर संघर्ष करने की बात दोहराई।
वन कर्मचारी संघ जिंदाबाद-जिंदाबाद
वन ह तो जल है-जल है तो जीवन है ।
के नारों के साथ बैठक का समापन किया गया ।