ChhattisgarhKabirdham

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न

रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों की प्राथमिकता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

कवर्धा। जल जीवन मिशन की बैठक गुरूवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने की।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल मिशन के अंतर्गत जारी निविदा की अद्यतन स्थिति, आंगनबाडी केंद्रों और स्कूलों में रंनिंग वाटर की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, वन मंडलाधिकारी चुनामणी सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि यह योजना जल शक्ति मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इसका लक्ष्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को हर घर पेयजल की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करना है। योजना के पहले चरण के तहत सरकार को 256 जिलों में वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण पर ध्यान केन्द्रीत करना है और अन्य पहलूओं को पूरा करना है। इसमें पारंपरिक जल निकायों और टैंकों का नवीकरण, पानी का पुर्नपयोग और पुर्नभरण संरचनाएं, वाटरशेड विकास और गहन वनीकरण शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page