पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम डोमसरा शक्ति केंद्र के ग्राम नवागांव हटहां में आयोजित बैठक संपन्न

पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम डोमसरा शक्ति केंद्र के ग्राम नवागांव हटहां में आयोजित बैठक संपन्न

AP न्यूज़: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम डोमसरा शक्ति केंद्र के ग्राम नवागांव हटहां में बैठक आयोजित किया गया जिसमें पंडरिया मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ,प्रभारी नारायण बंजारे व् सह प्रभारी शत्रुहन सिंह ने बैठक लिया कार्यकर्ता विस्तार हेतु व भारतीय जनता पार्टी के उद्देश्य को लेकर के बैठक लिया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की नाकामी को गिनाते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता ₹2500 रु माह देने की बात कही थी युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी वह राशन कार्ड जो बनना बंद हो गया है जो गरीब हैं उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है । प्रधानमंत्री आवास के मुद्दों को लेकर के बोनस के मुद्दों को लेकर के शुगर कारखाना में गन्ना के बोनस को शुगर कारखाना में शेयर धारकों को 50 किलो शक्कर भी नहीं दिया ,इस सरकार सभी काम में नाकाम हुई है जिसको आने वाले चुनाव में हम सब युवा साथी मिलकर के सरकार को गिराने उखाड़ फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा होना है आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक युवा जोड़ करके भारतीय जनता पार्टी का काम करें और सभी बड़े बुजुर्गों को भी इस बात को ध्यान दिलाया घर-घर बात पहुंचाएं की इस नाकामी को हम अब माफ नहीं करेंगे और इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाएंगे साथ में सतीश डाहिरे सूरज डाहिरे ,भानुप्रसाद ,जितेंद्र ,कुमार रवि बांधकर, पंचराम डाहिरे कुंज रामदास गायकवाड ,आशीष सुरेंद्र ,नरेंद्र जयसवाल, भानु प्रसाद, रामसहाय ,,कन्हैया पटेल, राम पटेल, कमलेश मानिकपुरी, राजा , कुलेश्वर राम पटेल संदीप यादव ललित पटेल रितेश पटेल सुनील पटेल घनश्याम पटेल व् अधिक युवा साथी उपस्थित रहे।



